Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की धरती पर मेगा इवेंट का आगाज होना है। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही माहौल थोड़ा ठंडा सा पड़ गया है। कई बड़े खिलाड़ी इंजरी और निजी कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में रंग जमाते हुए दिखाई नहीं देंगे। आइए आपको इस पोस्ट में बताते हैं किन बड़े नामों के बिना खेला जाएगा यह मेगा इवेंट।
जसप्रीत बुमराह
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया को लगा है। जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। बुमराह के ना होने पर भारतीय टीम का पेस बॉलिंग अटैक काफी कमजोर पड़ गया है।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। कमिंस की गैरमौजूदगी में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंप दी गई है। कमिंस बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें काफी मिस करेगी।
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया को एक साथ कई बड़े झटके लगे हैं। कमिंस के साथ-साथ जोश हेजलवुड भी इस मेंगा इवेंट में रंग जमाते हुए नजर नहीं आएंगे। हेजलवुड को इस फॉर्मेट का खतरनाक गेंदबाज माना जाता है और उनकी कमी कंगारू टीम को यकीनन खलेगी।
मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। मार्श पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
एनरिक नॉर्किया
साउथ अफ्रीका को भी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले बड़ा झटका लगा है। एनरिक नॉर्किया इंजरी की वजह से इस मेगा इवेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। सितंबर 2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे नॉर्किया को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वह समय रहते फिट नहीं हो सके।
जैकब बेथेल
इंग्लैंड के नए-नवेले बल्लेबाज जैकब बेथेल भी इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। बेथेल हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वह भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच भी नहीं खेल सके।
मिचेल स्टार्क
चैंपियंस ट्रॉफी में मिचेल स्टार्क की आग उगलती हुई गेंदें भी नजर नहीं आने वाली हैं। स्टार्क ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। स्टार्क का रिकॉर्ड आईसीसी टूर्नामेंट्स में कमाल का रहता है।
सैम अयूब
पाकिस्तान के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज सैम अयूब भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। सैम एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं, जो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए लगी थी। अयूब का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
अल्लाह गजनफर
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गजनफर फ्रैक्चर की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। वह चार महीने तक मैदान से दूर रहेंगे और आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।