---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ Pant पहले मैच में करेंगे लखनऊ की अगुवाई, देखें LSG का फुल शेड्यूल

ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। लखनऊ ने इस बार कई स्टार्स प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 17, 2025 15:49
Lucknow Super Giants

LSG Full Schedule IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन नए कप्तान और कई दमदार खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। ऋषभ पंत अपनी कप्तानी में लखनऊ की तकदीर को पलटना चाहेंगे। टीम में निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडम मार्करम जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद हैं, तो मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद बल्ले और गेंद दोनों से किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। गेंदबाजी में लखनऊ के पास रफ्तार के सौदागर मयंक यादव हैं।

---विज्ञापन---

मयंक का साथ देने के लिए टीम में आवेश खान, आकाशदीप, मोहसिन खान जैसे बढ़िया गेंदबाज भी हैं। वहीं, स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई अपनी घूमती गेंदों के दम पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं। आईपीएल 2025 में लखनऊ के नवाब टूर्नामेंट के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे। यानी पंत अपनी ही पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ टीम की जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 का फुल शेड्यूल

मैच समय तारीख स्थान
DC vs LSG 7:30 PM 24 मार्च विशाखापत्तनम
SRH vs LSG 7:30 PM 27 मार्च हैदराबाद
LSG vs PBKS 7:30 PM 1 अप्रैल लखनऊ
LSG vs MI 7:30 PM 4 अप्रैल लखनऊ
KKR vs LSG 3:30 PM 6 अप्रैल कोलकाता
LSG vs GT 3:30 PM 12 अप्रैल लखनऊ
LSG vs CSK 7:30 PM 14 अप्रैल लखनऊ
RR vs LSG 7:30 PM 19 अप्रैल जयपुर
LSG vs DC 7:30 PM 22 अप्रैल लखनऊ
MI vs LSG 3:30 PM 27 अप्रैल मुंबई
PBKS vs LSG 7:30 PM 4 मई धर्मशाला
LSG vs RCB 7:30 PM 9 मई लखनऊ
GT vs LSG 7:30 PM 14 मई अहमदाबाद
LSG vs SRH 7:30 PM 18 मई लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वॉड

ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, एडम मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाशदीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 17, 2025 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें