---विज्ञापन---

खेल

बारिश ने KKR को फंसाया, प्लेऑफ के टिकट पर खतरा मंडराया, अब डिफेंडिंग चैंपियन को ‘चमत्कार’ की दरकार

KKR Playoff Scenario: केकेआर के लिए आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 27, 2025 14:14
Kolkata Knight Riders

KKR Playoff Scenario: आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन की हालत खस्ता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। 9 मैच खेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कुल 7 पॉइंट हैं। केकेआर के अब 5 मैच बचे हुए हैं और हर मुकाबला करो या मरो वाला होगा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में केकेआर को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चमत्कार की दरकार होगी। टीम का बैटिंग ऑर्डर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका है। वहीं, गेंदबाज भी पिछले सीजन की तरह इस साल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

कैसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट?

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब प्लेऑफ का टिकट चाहिए था, तो टीम को बचे हुए हर मुकाबले में जीत का स्वाद चखना होगा। 9 मैच में से केकेआर की झोली में अभी तक सिर्फ 3 जीत आई है। अभी कोलकाता को 5 मैच और खेलने हैं और हर मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों को धांसू प्रदर्शन करके दिखाना होगा। डिफेंडिंग चैंपियन अगर सभी पांच मैच जीतने में सफल रहती है, तो टीम के कुल पॉइंट 17 हो जाएंगे। इस स्थिति में केकेआर को आसानी से प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा।

---विज्ञापन---

मगर इन 5 मैचों में से एक में भी रहाणे की सेना को हार का सामना करना पड़ा, तो केकेआर की कहानी बुरी तरह से उलझ जाएगी। ऐसी सिचुएशन में कोलकाता को बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। पांच में से चार मैच जीतने के बाद कोलकाता 15 पॉइंट तक ही पहुंच पाएगी।

बारिश ने बिगाड़ा केकेआर का खेल

केकेआर के प्लेऑफ का समीकरण बारिश ने बुरी तरह से बिगाड़ दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। पंजाब के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता को छह मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखना था। हालांकि, अब पूरी कहानी पलट चुकी है। केकेआर के लिए हर मुकाबला करो या मरो वाला होगा। आईपीएल 2025 में मिली एक और हार कोलकाता के लिए प्लेऑफ के दवराजे बंद कर सकती है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 27, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें