---विज्ञापन---

KKR के इस स्टार ने मांगी माफी, साइना नेहवाल पर की थी टिप्पणी, बुमराह का जिक्र करते हुए कह दी थी ये बात

Angkrish Raghuvanshi: कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी ने साइना नेहवाल को लेकर की गई टिप्पणी की माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया से अपना पोस्ट भी डिलीट कर दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 12, 2024 23:00
Share :

Angkrish Raghuvanshi: कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार वो अपने खेल की वजह से बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में आए हैं। दरअसल, उन्होंने बैटमिंटन स्टार साइना नेहवाल पर एक अपरिपक्व टिप्पणी थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ही माफी भी मांगनी पद गई।

जानें क्या है पूरा मामला

---विज्ञापन---

दरअसल, एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए साइना नेहवाल ने कहा था कि वो देश में अन्य खेलो की तुलना में क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिए जाने से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा था, ‘मुझे बुरा लगता है कि क्रिकेट को कभी-कभी ज्यादा ध्यान दिया जाता है। क्रिकेट की तुलना में अगर आप बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों को देखें तो इसमें शारीरिक रूप से ज्यादा म्हणत है। आप के पास शटल उठाने और सर्व करने का भी टाइम नहीं है। आप महसूस कर रहे होते हैं तो कि आप की सांस बहुत चल रही है। वहीं क्रिकेट जैसे खेलों को इतना ध्यान मिलता है, जहां पर मेरा मानना है कि स्किल ज्यादा जरूरी होती है।

रघुवंशी ने किया था कटाक्ष

---विज्ञापन---

उनके इस बयान पर रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं देखना चाहता हूं कि वो बुमराह की 150 KM/H की रफ्तार की बाउंसर को खेलेंगी। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया था। इस पोस्ट को डिलीट करने के बाद उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं और मैंने वो टिप्पणी मजाक में की थी। अब मैं इससे देखता हूं तो मुझे ये अपरिपक्व मजाक लगता है। मुझे अपनी गलती का एहसास है और मैं ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं।

 

आईपीएल में किया था अच्छा प्रदर्शन

अंगकृष रघुवंशी ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने 10 मैचों में 23.29 की औसत से 163 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.24 का था। उन्होंने टूर्नामेंट में एक अर्धशतक भी बनाया था।

ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम

ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 12, 2024 10:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें