FIH Junior Men’s World Cup 2025: मदुरै में खेले जा रहे FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने मंगलवार (2 दिसंबर) की रात स्विट्जरलैंड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. मनमीत सिंह ने अपने जन्मदिन पर दो गोल दागकर इस जीत को यादगार बना दिया.
उनके अलावा, शारदा नंद तिवारी ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की जीत पक्की कर दी. इस जीत के साथ भारत ने पूल बी में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और 9 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.
---विज्ञापन---
मनमीत बने जीत के हीरो
मैच की शुरुआत में ही स्विट्जरलैंड ने पहले मिनट में दो लगातार पेनल्टी कॉर्नर लेकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस और गोलकीपर ने बेहतरीन तरीके से दोनों मौकों को नाकाम कर दिया. इसके बाद भारत ने दूसरे मिनट में ही बढ़त बना ली. दिलराज सिंह के शानदार पास पर मनमीत सिंह ने करीब से गोल करते हुए टीम का खाता खोल दिया.
---विज्ञापन---
11वें मिनट में मनमीत ने फिर कमाल किया और शानदार डिफ्लेक्शन से अपना दूसरा गोल जड़कर स्कोर 2-0 कर दिया. वहीं 13वें मिनट में शारदा नंद तिवारी ने पेनल्टी कॉर्नर पर धमाकेदार फ्लिक मारते हुए भारत को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में भी भारत का रहा दबदबा
भारत को 21वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार स्विस गोलकीपर टिमो ग्राफ ने बढ़िया बचाव कर लिया. हालांकि, 28वें मिनट में अर्शदीप सिंह ने जोरदार रिवर्स स्लैप शॉट के साथ चौथा गोल दागकर मैच लगभग भारत की मुट्ठी में कर दिया. दूसरे हाफ में भी भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखा.
54वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर शारदा नंद तिवारी ने अपना दूसरा गोल किया और भारत की जीत को 5-0 से पूरी तरह पक्का कर दिया. भारतीय गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह ने भी मैच के दौरान कई शानदार सेव किए. इस जीत के साथ भारत ने तीनों मैच जीतकर 9 अंकों के साथ पूल बी में टॉप किया और सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट-गंभीर के बीच बढ़ी टेंशन! रायपुर वनडे से पहले ‘किंग’ ने किया हेड कोच को इग्नोर?
बाकी क्वार्टर फाइनल क्वालिफायर
सात बार के चैंपियन जर्मनी, भारत, अर्जेंटीना, स्पेन, नीदरलैंड, और फ्रांस पूल में टॉप पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. 24 टीमों में से 6 पूल टॉप टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जाएंगी. साथ ही दो सबसे अच्छी दूसरे स्थान वाली टीमें भी नॉकआउट में शामिल होंगी. नीदरलैंड ने कैस्पर वैन डेर वीन की हैट्रिक की मदद से ऑस्ट्रिया को 11-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.