IPL 2025 RR vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से अपने नाम किया। इस मैच में पहले राजस्थान के बल्लेबाजो ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। फिर गेंदबाजी में राजस्थान के गेंदबाज पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हुए नजर आए।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्याद रन बनाए थे तो वहीं पंजाब की तरफ से नेहाल वढेरा ने सबसे ज्यादा रन की पारी खेली थी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों पर एक तीसरा खिलाड़ी भारी पड़ा जिसको इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जोफ्रा आर्चर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए थे। इनमें से 2 विकेट जोफ्रा ने पहले ओवर में ही चटका दिए थे। जिसमें प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल था।
Masterclass in Pace and Precision 🔥
---विज्ञापन---For his fiery spell that set the tone early with the ball, Jofra Archer bags the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/kjdEJydDWe#TATAIPL | #PBKSvRR | @JofraArcher pic.twitter.com/NO4A8KgY5H
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
ये भी पढें:- RR vs PBKS: हार के बाद कप्तान श्रेयस का बड़ा बयान, बताया कहां हुई गलती?
इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी जोफ्रा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था। पहले ही ओवर में जोफ्रा द्वारा दिए गए 2 बड़े झटको से पंजाब किंग्स बैकफुट पर आ गई थी। इस शानदार प्रदर्शन के चलते जोफ्रा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
JOFRA ARCHER CLEANED UP ARYA AND SHREYAS IYER. 🥶pic.twitter.com/p5vBy2O9Mr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2025
राजस्थान रॉयल्स को मिली दूसरी जीत
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 4 मैच खेल लिए है। जिसमें से संजू सैमसन की टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स को हराने के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई थी।
ये भी पढें:- CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी बने सीएसके के लिए ‘विलेन’, घर पर ही डुबोई लुटिया