Jasprit Bumrah: 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। सीरीज में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। बल्लेबाजी विभाग में विराट कोहली कई कीर्तिमान अपने नाम करते हुए दिखेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में कई बड़े कारनामे करने के लिए तैयार है। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इस मामले में वह कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे।
जसप्रीत बुमराह रचने वाले हैं इतिहास
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज कुछ कदम दूर हैं। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 11 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 51 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 7 मैच में 32 विकेट ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर झटके हैं। वह कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 20 विकेट दूर हैं।
आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऐसे में 10 पारियों में जसप्रीत 20 विकेट लेकर वह अपना नाम इतिहास के पन्नों में अमर कर लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इस लिहाज से जसप्रीत के लिए ये टास्क आसान रहने वाला है।
Virat Kohli has the most hundreds by an Indian in the BGT in Australia (6 hundreds). 💪
---विज्ञापन---Rishabh Pant has the highest batting average by an Indian in the BGT in Australia (62.40). 🔥
Jasprit Bumrah has the best bowling average by an Indian in the BGT in Australia (21.25). 🥶 pic.twitter.com/XooWfTxXLH
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 17, 2024
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी
पहले नंबर पर कपिल देव 51 विकेट के साथ विराजमान हैं, जबकि अनिल कुंबले 49 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, वहीं तीसरे नंबर पर आर अश्विन हैं, जिन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 39 विकेट झटके हैं। चौथे स्थान पर बिशन सिंह बेदी 35 विकेट के साथ विराजमान हैं। वहीं पांचवें स्थान पर बुमराह 32 विकेट के साथ काबिज हैं। इसके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा के नाम 31 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: Video: दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा, ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े ‘विलेन’