IVPL 2024 First Edition Full Details:क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) के पहले सीजन का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए कमर कस चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, हर्शेल गिब्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गज इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।
क्यों खास है ये लीग?
इस लीग में आपको सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी, रैना की हैरतअंगेज फील्डिंग और क्रिस गेल के पॉवरफुल छक्के देखने को मिलेंगे। इन धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी से इस लीग को ना ही सिर्फ स्टार पॉवर मिली बल्कि इससे फैंस के अंदर उन्हें देखने के लिए उत्सुकता भी भर गई है। खास बात यह है कि इस लीग में क्रिकेट के दिग्गजों के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार करने वाले युवा टैलेंट को भी पहचान मिलेगी। आईवीपीएल दिग्गजों के साथ-साथ उभरते हुए टैलेंट को लाने वाली अपने में ही एक खास लीग है।
कौन-कौन सी टीमें ले रहीं हिस्सा?
आपको बता दें कि इस लीग का आयोजन बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) द्वारा करवाया जा रहा है। इसका मैनेजमेंट 100 स्पोर्ट्स देख रहा है। इस लीग के सभी मुकाबले ग्रेटर नोएडा स्थित Shaheed Vijay Singh Pathik स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे। इसका आयोजन 23 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक होगा। आईवीपीएल में कुल छह टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें हैं, वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लेजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियन्स।
इस लीग में वीरेंद्र सहवाब मुंबई चैंपियन्स के कप्तान हैं तो क्रिस गेल तेलंगाना टाइगर्स की कप्तानी करेंगे। सुरेश रैना के हाथों में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की कमान होगी। साथ ही हर्शेल गिब्स रेड कार्पेट दिल्ली की टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। इस लीग के लिए वेटरन खिलाड़ी भी उत्सुक हैं और उन्होंने अपना रिएक्शन भी दिया। BVCI के एक्टिंग प्रेसिडेंट और आईवीपीएल के चेयरमैन श्री प्रवीण त्यागी ने बताया,"पूर्व दिग्गज अपनी ऊर्जा से भारत में वेटरन क्रिकेट को और बढ़ावा देंगे। हम सभी वेटरन खिलाड़ियों का आईवीपीएल फैमिली में स्वागत करते हैं। सभी लोग उनका जादू देखने के लिए तैयार हैं।"