IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दोनों ही टीमें इस सीजन नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरी हैं। जहां केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, वहीं आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार संभाल रहे हैं।
इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली और सुनील नारायण के बीच होने वाली रोमांचक भिड़ंत पर रहेंगी। आरसीबी की टीम ने साल 2019 में कोलकाता के होम ग्राउंड पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2023 और 2024 में खेले गए दोनों मुकाबलों में केकेआर को जीत मिली थी।
स्पेंसर जॉनसन ने KKR से किया डेब्यू
आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। अब वह आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की जर्सी में डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले स्पेंसर जॉनसन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे।
Debut Cap in KKR has been given to Spencer Johnson! 🧢👌 pic.twitter.com/57S2Xo1Rww
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) March 22, 2025
केकेआर की इस मैच के लिए प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।