---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में सुदर्शन-गिल ने जोड़ी ने रचा इतिहास, पीछे छूट गए कई दिग्गज

IPL 2025: साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने रविवार को इतिहास रच दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इस सीजन में अब तक 839 रन बनाए हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 19, 2025 10:19
Shubman Gill, Sai Sudharsan

Shubman Gill Sai Sudharsan: कप्तान शुभमन गिल और उनके जोड़ीदार साई सुदर्शन के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर में 10 विकेट से रौंद दिया। इस दौरान सुदर्शन ने सिर्फ 61 गेंदों पर 108 रनों की बेजोड़ पारी खेली, जबकि कप्तान गिल ने भी 93 रनों का योगदान दिया। अपने इस धांसू प्रदर्शन के दम पर इस जोड़ी ने इतिहास रच दिया है, जहां वह एक आईपीएल सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है।

सुदर्शन-गिल की जोड़ी का कमाल

सुदर्शन और गिल वैसे तो बड़े पावर हिटर नहीं हैं, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों ने 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ 10.7 के रन रेट से रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों की निरंतरता ने टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बना दिया है। टीम ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

---विज्ञापन---

दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े हैरान करने वाले हैं, जहां साल 2022 से 2025 के बीच इस जोड़ी ने 30 पारियों में 68.44 की औसत से 1985 रन बनाए हैं। बड़ी बात यह है कि इसमें सात सेंचुरी और दो डबल सेंचुरी पार्टनरशिप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: फिर दिखी शाहिद अफरीदी की बौखलाहट, पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को चूमा, जमकर बना मजाक

---विज्ञापन---

सुदर्शन-गिल ने धवन-शॉ को छोड़ा पीछे

IPL 2025 में गिल और सुदर्शन की जोड़ी के बल्ले से अब तक 839 रन निकले हैं। टीम को प्लेऑफ से पहले दो लीग मैच खेलने हैं, ऐसे में इस जोड़ी से उम्मीद की जा रही है कि यह जोड़ी एक हजार रन का जादुई आंकड़ा भी छू सकती है। इसके लिए टीम को अगले तीन या चार मैचों में 161 रन बनाने हैं, जो दोनों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बड़ी बात नहीं है।

दोनों बल्लेबाजों ने एक सीजन में 800 रन बनाकर दिल्ली के शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2021 में 744 रन बनाए थे। इस जोड़ी ने उस सीजन में टीम को पॉवरप्ले में कई बार आक्रामक शुरुआत दी और विपक्षी टीमों की गेंदबाजी को तहस-नहस किया था।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बाद BCCI का बड़ा ऐलान, आगामी एशिया कप से हटने का किया फैसला

First published on: May 19, 2025 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें