TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: फिर चोकर्स साबित हुई राजस्थान की टीम, RCB ने दर्ज की छठी जीत, अंक तालिका में पहुंची तीसरे स्थान पर

RCB vs RR: आईपीएल 2025 का 42वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।

RCB vs RR: आईपीएल 2025 का 42वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। इसी के साथ RCB ने इस मैच को 11 रन से जीत लिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद RCB अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान के बल्लेबाज हुए फेल 206 रन के स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की थी। वैभव और यशस्वी ने 4.2 ओवर में ही 52 रन जोड़ दिए थे। खतरनाक होती इस साझेदारी को भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा। उन्होंने वैभव (16) को आउट किया। इसके बाद यशस्वी भी 19 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। दो विकेट गिरने के बाद पराग और राणा ने पारी को संभाला। पराग ने इस दौरान तेजी से रन बनाए।   उन्होंने 10 गेंदों में 22 रन बनाए। उन्हें पांड्या ने आउट किया। उनके आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल ने अपनी पारी को संभाला।हालांकि हेटमेयर कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। 5 विकेट गिरने के बाद शुभम दुबे और जुरेल ने राजस्थान को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन ध्रुव 47 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद शुभम दुबे भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और RCB ने इस मैच को 11 रन से जीत लिया।   विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने बनाई फिफ्टी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए। टीम की तरफ से विराट कोहली ने 70 रन और देवदत्त पडीक्कल ने 50 रन बनाए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी की।   कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि पडीक्कल ने 27 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के मारे। इनके अलावा फिल सॉल्ट ने 26 रन, टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसारंगा को 1-1 विकेट मिला।


Topics:

---विज्ञापन---