IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का 9वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान टीम में वापसी कर चुके हैं। वहीं, रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला खास है क्योंकि वह अपने टी20 करियर का 450वां मैच खेल रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
रोहित शर्मा बने 450 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा अब तक सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह 450 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 412 टी20 मैच खेले हैं। रोहित ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आते हैं।
Jos Buttler hugging Rohit Sharma ❤️ pic.twitter.com/dA9WFwvx5b
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2025
दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड कायरन पोलार्ड के नाम है, जिन्होंने 695 टी20 मुकाबले खेले हैं। वहीं, रोहित अब 450 या उससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।
मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश
मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले जीत की कोशिश करेगी। आईपीएल 2025 के पहले मैच में उन्हें 4 विकेट से हार मिली थी। इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए गए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, और साथ ही मुजीब उर रहमान को भी टीम में शामिल किया गया है।