IPL 2025 Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला था। जिसके बाद ऋषभ मेगा ऑक्शन में गए और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत ने साल 2016 से लेकर साल 2024 तक क्रिकेट खेला है। ऐसे में दिल्ली को अलविदा कहते हुए पंत भी थोड़े इमोशनल दिखे थे। वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पंत के फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने का राज खोला।
पार्थ जिंदल का बड़ा बयान
दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल और ऋषभ पंत के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग मानी जाती है। वहीं पंत को लेकर पार्थ जिंदल ने रेवस्पोर्ट्स पर दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, “हमने ऋषभ को तभी खो दिया था, जब उसको रिटेन नहीं किया गया था। हमें ये भी पता था कि हम उसको ऑक्शन में वापस नहीं हासिल कर पाएंगे। अगर हम पंत को रिटेन करते तो दिल्ली कैपिटल्स का ऑक्शन पूरी तरह से बिगड़ जाता है। मैं ऋषभ के जाने से काफी दुखी हूं, सौरव गांगुली के बाद वो मेरा सबसे फेवरेट क्रिकेटर रहा है।”
🚨 #ParthJindal Exclusive
“We lost Rishabh the day we failed to retain him” –@ParthJindal11 on what happened to #RishabhPant and #DelhiCapitals saga! @ShrachiSports @DelhiCapitals @IPL #IPLAuction #IPLauctions2025 #IPL2025 #IPLRetention2025 pic.twitter.com/KJ9fcW635u
---विज्ञापन---— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) November 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने के बाद भी पंत को मिलेंगे सिर्फ 18.9 करोड़, ये है बड़ा कारण
दिल्ली में नहीं रुकना चाहते थे पंत
आगे पार्थ जिंदल ने कहा कि, हमने ऋषभ को रोकने की काफी कोशिश की थी, लेकिन उसने मन बना लिया था कि वो अब दिल्ली में नहीं रहेगा। उसको अब दूसरी दिशा में जाना था। पंत के फैसले का हमने भी सम्मान किया है। जिसके बाद हमने भी ऋषभ को कहा था कि हम ऑक्शन में आपके पीछे नहीं जाएंगे, फिर हमारा दिल नहीं माना और हमने अंत में कोशिश की लेकिन तब तक पंत का प्राइस काफी ज्यादा बढ़ चुका था और हमें फिर पीछे हटना पड़ा।
Delhi Capitals Owner Parth Jindal said – “In my heart I am very sad that we lost Rishabh Pant in the IPL auction. He will always be my favourite Cricketer. But I’m happy for him and my best wishes to him”. (RevSportz). pic.twitter.com/649IVNRmDt
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 26, 2024
अब LSG में दिखेगा पंत का जलवा
ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पंत एलएसजी की तरफ से खेलने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से बांग्लादेश के खिलाड़ियों का हुआ सफाया, नहीं मिला कोई खरीदार; ये गलती पड़ गई भारी