IPL 2025: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ऊपर इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पैसों की जमकर बारिश हुई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था, जिसके बाद फैंस और टीम को पंत से ऐसे ही बड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक पंत ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से हर किसी को निराश किया है। जिसके बाद अब पंत को एमएस धोनी से बात करने की सलाह मिली है।
सहवाग की पंत को खास सलाह
बीत दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पंत की एलएसजी को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं ऋषभ बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हुए थे। वहीं पंत को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा ” उसके पास फोन है। वह उसे उठाकर जिसे चाहे कॉल कर सकता है। अगर उसे लगता है कि मानसिक रूप से वह ठीक से नहीं सोच पा रहा है, तो ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो उसकी मदद कर सकते हैं। अगर वह धोनी को अपना आदर्श मानता है, तो उसे धोनी से बात करनी चाहिए। ”
Rishabh Pant has played 8 dot balls so far out of 9 he played.
The chase is of 237 💀 pic.twitter.com/CbAIDUiNpL
---विज्ञापन---— Dinda Academy (@academy_dinda) May 4, 2025
पंत को मिली अंबाती रायडू की भी सलाह
वहीं ईएसपीएन पर बोलते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने कहा ” मुझे लगता है कि इस समय मुझे उनके लिए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वह अपने बल्लेबाजी क्रम या अपने दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह चीजों को लेकर बहुत जिद्दी हैं। यह फिलहाल उनके पक्ष में काम नहीं कर रहा है। ”
PBKS के खिलाफ भी पंत रहे फ्लॉप
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे। जिसके बाद एलएसजी की टीम 20 ओवर में महज 199 रन ही बना पाई थी, इस मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से महज 18 रन ही निकले थे।
ये भी पढ़ें:- आईपीएल के बाद लगेगी शुभमन गिल की लौटरी! टीम इंडिया में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी