IPL 2025 RCB Probable Playing 11: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इस बार कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा था। जिसके बाद नए सीजन में ये खिलाड़ी धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। नए कप्तान, नए जोश और नई रणनीति के साथ आरसीबी सीजन-18 में उतरेगी। वैसे तो इस बार आरसीबी के स्क्वाड में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है लेकिन प्लेइंग इलेवन में 11 खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा। अब केकेआर के साथ होने वाले पहले मैच में कैसी होगी आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन उसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं।
टॉप ऑर्डर में मैच विनर खिलाड़ी मौजूद!
आरसीबी ने जहां इस बार फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था तो वहीं मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को खरीदा था। फिल सॉल्ट सीजन-18 में विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। इस जोड़ी पर आरसीबी टीम और फैंस की काफी उम्मीदें होने वाली हैं। इन दोनों के अलावा रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल भी टॉप ऑर्डर में बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में ये खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं।
🚨 IPL 2025 Full Schedule Released! 🚨
🗓️ Here’s when, where, and who we’ll face in the #TataIPL2025. 🔥
---विज्ञापन---We’re locking horns with CSK, RR, PBKS, KKR and DC twice. We play MI, GT, LSG and SRH once. 💪
Save the dates, 12th Man Army. We are ready to #PlayBold! 🙌 #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/92NpYAw8e3
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 16, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB के मैचों का पूरा शेड्यूल, इस टीम से बैक-टू-बैक होंगे 2 मैच
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर रहेगी जिम्मेदारी
बात अगर आरसीबी के मिडिल ऑर्डर की करें तो विल जैक्स की जरूर टीम को कमी खलने वाली है। जिसको आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, लेकिन इस बार लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।
🔥RCB Squad for IPL 2025🔥
.#rcb #ipl2025auction #ipl2025 #PrithviShaw #msdhoni #ChampionsTrophy pic.twitter.com/cQdxBR6qFt— IPL 2023 (@2023Ipl) November 27, 2024
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी लाइनअप
भुवनेश्वर कुमार इस बार आरसीबी में तेज गेंदबाजी लाइनअप की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा जैसे गेंदबाजों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिवोंगस्टोन, जैकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की घटिया हरकत, गद्दाफी स्टेडियम में नहीं फहराया भारत का झंडा, VIDEO वायरल