---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: शानदार स्पिन कॉम्बिनेशन, ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की Playing 11

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम तैयार है। 26 मार्च को संजू सैमसन की टीम सीजन-18 का अपना पहला मैच केकेआर के साथ खेलेगी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन में शानदार स्पिन गेंदबाज होने वाले हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 16, 2025 17:16
IPL 2025 Rajasthan Royals
IPL 2025 Rajasthan Royals

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से होगी। पहला मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने सीजन-18 अभियान की शुरुआत 26 मार्च से करेगी। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। इस बार राजस्थान में कई नए खिलाड़ी हैं। जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। हालांकि अभी भी राजस्थान की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

टॉप ऑर्डर में ये खिलाड़ी निभाएंगे अहम भूमिका

ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमनस के कंधों पर होने वाली है। पिछला सीजन संजू सैमसन के लिए बेहद शानदार रहा था। संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में 531 रन बनाए थे। इसके अलावा यशस्वी जायसावल ने 15 मैचों में 435 रन बनाए थे। अब दोनों खिलाड़ियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा नंबर-3 पर नीतीश राणा और नंबर-4 पर रियान पराग होगे।

---विज्ञापन---

मिडिल ऑर्डर में होंगे ये खिलाड़ी

मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और शुभम दुबे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। ये खिलाड़ी अपनी पिंच हिटिंग से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा टीम के पास एकमात्र स्पिन ऑलारउंडर वानिंदु हसरंगा है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पहले ही मैच में टकराएंगी दो धांसू टीमें, ऐसी हो सकती है RCB-KKR की प्लेइंग XI

गेंदबाजी में ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

गेंदबाजी में इस बार में राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर अगुवाई करेंगे। इसके अलावा मथीशा तीक्षाणा भी गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं राजस्थान के पास अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे और आकाश मधवाल के रूप में भी गेंदबाजी के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, मथीशा तीक्षाणा, संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर।

ये भी पढ़ें:- बोर्ड के इस नियम से खुश नहीं है विराट कोहली, नाम लिए बिना बोली ये बड़ी बात

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 16, 2025 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें