Indian Premier League 2025 की मेगा निलामी के लिए रिटेंशन के क्या नियम होंगे, इस पर अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कथित तौर पर ये माना जा रहा है कि बीसीसीआई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुरोध पर एक पुराने नियम को फिर से लागू करेगी, जिससे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में बनाए रखने में चेन्नई सुपर किंग्स को मदद मिल सकती है।
कौन सा नियम होगा बहाल
दरअसल बीसीसीआई की ओर से आईपीएल में पहले एक नियम बनाया गया था कि जो खिलाड़ी 5 साल से अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास ले चुका होगा, उस खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर नीलामी की प्रक्रिया में शामिल किया जाता था। ये नियम आईपीएल के उद्घाटन सत्र से लेकर 2021 तक लागू रहा, लेकिन इसके बाद इसे खत्म कर दिया गया। न्यूज-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 31 जुलाई को बीसीसीआई ने आईपीएल की फ्रैंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक की थी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुद्दे को उठाते हुए इस नियम को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया था।
रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के इस अनुरोध को अन्य फ्रेंचाइजियों से ज्यादा समर्थन नहीं मिला, लेकिन बीसीसीआई इस नियम को वापस लाने के पक्ष में है। इस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में बनाए रख सकता है।
Dhoni doesn’t need IPL for his Farewell, IPL needs Dhoni for its Survival. pic.twitter.com/9gLw03reeO
---विज्ञापन---— ` (@Itz_Bl3ze) August 16, 2024
महेंद्र सिंह धोनी की क्या थी राय
टीम इंडिया के सफल कप्तान रहे कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा था कि आईपीएल में उनका भविष्य पूरी तरह से आगामी नीलामी के लिए रिटेंशन नियमों पर निर्भर करता है। धोनी ने अपने बयान में कहा था कि ‘इसके लिए अभी बहुत समय है। हमें देखना होगा कि वे खिलाड़ियों को बनाए रखने आदि पर क्या निर्णय लेते हैं। अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है। इसलिए, एक बार नियम और कानून औपचारिक हो जाने के बाद, मैं फैसला लूंगा, लेकिन यह टीम के सर्वोत्तम हित में होना चाहिए।’
CSK CEO said “I have no idea about it – we have not requested it – BCCI have themselves told us that the ‘uncapped player rule’ maybe kept, that’s all – they haven’t announced anything yet”. [Gaurav Gupta from TOI]
(About the player being uncapped after 5 years of retirement) pic.twitter.com/yOdKhpOC4p
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2024
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने मुंबई के रोड़ पर दौड़ाई Lamborghini, नंबर प्लेट ने खींचा ध्यान; देखें वीडियों
कैसा रहा है आईपीएल करिअर
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सफल कप्तान में से एक हैं। अपनी कप्तानी में वह टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल-2024 की शुरुआत से पहले टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और ये जिम्मेदारी रितुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 264 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 137 की स्ट्राइक से कुल 5243 रन बनाए हैं। साथ ही 95 बार नॉट आउट रहे हैं। धोनी के नाम आईपीएल में 24 अर्धशतक दर्ज हैं। हालांकि, वह आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘बल्लेबाज नहीं गेंदबाज खेल को आगे..’ जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयानं