---विज्ञापन---

खेल

MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, BCCI ने दी सजा

MI vs DC: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। बीसीसीआई ने मुकेश पर जुर्माना लगाया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 22, 2025 10:00
Delhi Capitals
Delhi Capitals

IPL 2025 MI vs DC: आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत देखने को मिली। दिल्ली के लिए ये करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें टीम को हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा मैच के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उस पर जुर्माना भी लगाया है। बीसीसीआई के इस एक्शन की वजह भी सामने निकलकर आई है।

मुकेश कुमार पर लगा जुर्माना

दरअसल मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को क्रिकेट उपकरण, कपड़े या ग्राउंड उपकरण का “दुरुपयोग” करने का दोषी पाया गया। जिसको मैच के बाद मुकेश ने भी स्वीकार कर लिया। आईपीएल के लेवल 1 का अपराध करने के लिए अब बीसीसीआई ने मुकेश कुमार पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है।

---विज्ञापन---

आईपीएल की एक विज्ञप्ति के मुताबिक ” मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को भी स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और होता है।”

विल जैक्स और तिलक वर्मा के किया था आउट

मैच की शुरुआत में मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के 2 खतरनाक बल्लेबाज विल जैक्स और तिलक वर्मा को आउट किया था, लेकिन मैच में उनका आखिरी ओवर काफी महंगा रहा। अपने आखिरी ओवर में मुकेश ने 27 रन खर्च किए थे। नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर में मुकेश कुमार की जमकर पिटाई की थी। इस मैच में मुकेश ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- MI vs DC: 3 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

First published on: May 22, 2025 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें