IPL 2025 MI vs DC: आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत देखने को मिली। दिल्ली के लिए ये करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें टीम को हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा मैच के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उस पर जुर्माना भी लगाया है। बीसीसीआई के इस एक्शन की वजह भी सामने निकलकर आई है।
मुकेश कुमार पर लगा जुर्माना
दरअसल मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को क्रिकेट उपकरण, कपड़े या ग्राउंड उपकरण का “दुरुपयोग” करने का दोषी पाया गया। जिसको मैच के बाद मुकेश ने भी स्वीकार कर लिया। आईपीएल के लेवल 1 का अपराध करने के लिए अब बीसीसीआई ने मुकेश कुमार पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है।
Finisher Mode: Activated 🔥
🎥 Naman Dhir & Surya Kumar Yadav go berserk to take #MI‘s total to 1⃣8⃣0⃣
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/fHZXoEJVed#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan | @surya_14kumar pic.twitter.com/9fTPARylrT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
आईपीएल की एक विज्ञप्ति के मुताबिक ” मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को भी स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और होता है।”
2️⃣ quick wickets for #DC 👊
Mukesh Kumar & Dushmantha Chameera with the crucial blows!
Will Surya Kumar Yadav guide #MI to a strong finish! 🤔
Updates ▶ https://t.co/fHZXoEKt3L#TATAIPL | #MIvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/49WnduIdRY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
विल जैक्स और तिलक वर्मा के किया था आउट
मैच की शुरुआत में मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के 2 खतरनाक बल्लेबाज विल जैक्स और तिलक वर्मा को आउट किया था, लेकिन मैच में उनका आखिरी ओवर काफी महंगा रहा। अपने आखिरी ओवर में मुकेश ने 27 रन खर्च किए थे। नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर में मुकेश कुमार की जमकर पिटाई की थी। इस मैच में मुकेश ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: 3 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज