IPL 2025 KL Rahul: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, वहीं उनकी कप्तानी में टीम इस सीजन 7वें स्थान पर ही रह गई थी। अब खबरें सामने निकलकर आ रही है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को रिलीज कर सकती है। एलएसजी के लिए केएल राहुल का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय बना हुआ है। अब ऐसे में लग रहा है कि आईपीएल के अगले सीजन से पहले केएल राहुल की एलएसजी से छुट्टी हो सकती है।
LSG करेगी बड़ा बदलाव
आईपीएल 2024 में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम नॉकआउट तक भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी। हालांकि उससे पहले केएल राहुल की कप्तानी में एलएसजी आईपीएल 2022 और 2023 में नॉकआउट तक तो पहुंच पाई थी लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई थी। ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी टीम में बदलाव कर सकती है। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव टीम के कप्तान का हो सकता है।
अपनी पुरानी टीम के साथ जुड़ सकते हैं राहुल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स से छुट्टी होने के बाद उनको अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापस जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक तकनीकी कारणों के चलते एलएसजी मेगा नीलामी में केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी। राहुल का स्ट्राइक रेट टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है।
Definitely homecoming loading…❤️#KLRahul #RCB #IPL2025 #IPLUpdate #ViratKohli pic.twitter.com/oB1o2wAWUp
---विज्ञापन---— Imran Ansari (@callme_imrann) July 21, 2024
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या को इसलिए नहीं मिली कप्तानी, अजीत अगरकर इस बात से नहीं थे संतुष्ट
हालांकि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में एलएसजी राइट टू मैच विकल्प का इस्तेमाल कर सकती है। मेगा नीलामी में एलएसजी एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदने पर जोर दे सकती है, जिसका टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट बेहतर हो। जो अपनी पारी से मैच का रुख बदलने की हिम्मत रखता हो।
KL Rahul is likely to part ways with LSG before IPL 2025…!!!! (News18/Dainik Jagran). pic.twitter.com/2taHuCc2kN
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 21, 2024
श्रीलंका दौरे पर T20I सीरीज में नहीं मिली जगह
आईपीएल 2024 के बाद से केएल राहुल क्रिकेट स्टेडियम से दूर चल रहे थे। जिसके बाद अब राहुल की श्रीलंका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी हो रही है। हालांकि इस दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए राहुल को टीम में नहीं चुना गया है।
ये भी पढ़ें:- नहीं थम रहा टीम इंडिया के सेलेक्शन का विवाद, अब हार्दिक के समर्थन में आए टीम इंडिया के पूर्व कोच
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या के लिए BCCI का नया ‘फरमान’, अब देनी होगी खास परीक्षा