TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2025 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने बिगाड़ा गुजरात टाइटंस का खेल, अब भी इस टीम के नाम नंबर वन का ताज

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के ताबड़तोड़ शतक के दम पर गुजरात टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मात दी। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पूरी तरह बदल गया है।

IPL 2025 points table
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के ताबड़तोड़ शतक के दम पर गुजरात टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मात दी। 14 साल के वैभव ने मैच में इतिहास रचते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर शतक पूरा किया। इसके साथ ही वो टी-20 शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए। उनकी इस पारी से राजस्थान ने गुजरात से मिले 210 रनों के टारगेट को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस हार से गुजरात की टीम छह जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अभी भी टॉप पर है, जबकि राजस्थान तीन जीत और सात हार के साथ आठवें नंबर पर है।

यहां देखें ताजा पॉइंट्स टेबल का हाल

टीमें मैच जीते हारे पॉइंट्स नेट रन रेट (NRR)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 7 3 14 +0.521
मुंबई इंडियंस 10 6 4 12 +0.889
गुजरात टाइटंस 9 6 3 12 +0.748
दिल्ली कैपिटल्स 9 6 3 12 +0.482
पंजाब किंग्स 9 5 3 11 +0.177
लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 10 -0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स 9 3 5 7 +0.212
राजस्थान रॉयल्स 10 3 7 6 -0.349
सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 6 -1.103
चेन्नई सुपर किंग्स 9 2 7 4 -1.302
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के शतक पर क्या बोले चाचा-दादी और कोच, जानें बिहार के लड़के ने कैसे रचा इतिहास?

खत्म हुआ राजस्थान की हार का सिलसिला

राजस्थान ने इसी के साथ पांच मैचों की जीत के सिलसिले को खत्म कर दिया। रियान पराग की अगुवाई वाली टीम 10 मैचों में छह पॉइंट्स लेकर आठवें नंबर पर पहुंच गई है। इस बीच साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 39 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर ली। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज के नाम अब नौ मैचों में 456 रन हैं। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल भी चौथे स्थान पर नाबाद 70 रन बनाकर टॉप फाइव में शामिल हो गए, जबकि गुजरात टाइटंस के जोस बटलर ने नाबाद 50 रन बनाकर टॉप पांच में जगह बनाई। यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के शतक से बिहार में जश्न, समस्तीपुर से सामने आया शानदार वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---