IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है। 43 की उम्र में भी धोनी सीएसके के लिए खेल रहे हैं। हालांकि अब धोनी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है इस सीजन धोनी ने काफी निराश किया है। ये सीजन सीएसके के लिए भी काफी खराब रहा है। इस सीजन सीएसके 13 में से 10 मैच हार चुकी है। वहीं धोनी के प्रदर्शन पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। बीती रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 17 गेंदों पर महज 16 रन ही बनाए थे। वहीं अब धोनी के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने अपनी भड़ास निकाली है और उनको रिटायरमेंट लेने की सलाह दी है।
धोनी पर भड़के क्रिस श्रीकांत
राजस्थान रॉयल्स के हाथों सीएसके को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए श्रीकांत ने कहा “धोनी की उम्र भी बढ़ रही है, आप उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। लेकिन साथ ही, आप बार-बार आकर खेल को खराब नहीं कर सकते, अगर आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं, तो कह दें कि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं और चले जाएं। यह एक ऐसा फैसला है जो सिर्फ धोनी ही ले सकते हैं। क्या वह खेलना जारी रखेंगे, अगर खेलना जारी रखेंगे, तो किस भूमिका में कप्तान, विकेटकीपर या फिनिशर?
One thing is confirm: next year, we will either see the most destructive version of MS Dhoni, or he’ll retire. pic.twitter.com/HKtK6Qp4qS
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) May 20, 2025
---विज्ञापन---
आगे उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं तो, उनकी सजगता कम हो गई है। उनके घुटने शायद जवाब दे चुके हैं, उनकी फिटनेस, रिफ्लेक्स लेवल, सब कुछ निश्चित रूप से कम हो जाएगा और इसके अलावा, शीर्ष क्रम फ्लॉप हो रहा है। आज चेन्नई सुपर किंग्स के साथ समस्या यह है कि धोनी अपने खेल को दोहराने में सक्षम नहीं हैं। स्पिनर उन्हें बांध रहे हैं। एक समय था जब वह स्पिनरों की गेंदों को स्टैंड में 10 पंक्तियों के अंदर तक मारते थे। ईमानदारी से कहें तो वह संघर्ष कर रहे हैं।”
3 मैच ही जीत पाई सीएसके
इस सीजन की शुरुआत में सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में ही थी, इसके बाद गायकवाड़ इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए और धोनी को फिर से कप्तान बनाया गया। सीजन की शुरुआत जरूर सीएसके ने जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद से टीम लगातार फ्लॉप होती रही। बल्लेबाजी में सीएसके ने सबसे ज्यादा निराश किया है। इस सीजन 13 मैचों में से सीएसके महज 3 मैच ही जीत पाई है। अब सीएसके का आखिरी लीग मैच 25 मई को गुजरात टाइटंस के साथ होगा।