KL Rahul: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने निजी कारणों से इस मैच से बाहर रहने का फैसला किया है। गौरतलब है कि राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया था।
केएल राहुल ने पहला मैच क्यों छोड़ा?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। रविवार को राहुल को सूचना मिली कि अथिया किसी भी समय मां बन सकती हैं।
🚨 NO KL RAHUL TONIGHT. 🚨
---विज्ञापन---– KL Rahul will miss the first match of Delhi Capitals as he’s expecting the birth of his first child. (Cricbuzz). pic.twitter.com/FiRdUeMZWR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
ऐसे में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम प्रबंधन से अनुमति ली और रात में ही मुंबई लौट गए। हालांकि, राहुल के 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
DC ने 12 करोड़ में खरीदा था राहुल को
नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने केएल राहुल को टीम से रिलीज कर दिया था। इसके बाद जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन पर 12 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में दुबई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आईपीएल में उनका अब तक का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने 132 मैचों में 45.47 की औसत से 4,683 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।