Mumbai Indians IPL 2025: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में शुरुआत अच्छी नहीं रही है, जहां टीम को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। टीम को अब शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ना है। इस मैच से पहले मुंबई की टीम को बड़ी राहत मिली है, जहां टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है। हार्दिक एक मैच के बैन की वजह से इस सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में टीम की कमान संभाली थी।
मुंबई की टीम में हार्दिक का महत्व सिर्फ इसलिए नहीं है, क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि वह एक टॉप क्लास के ऑलराउंडर हैं जो टीम को हर एरिया में बैलेंस करते हैं। पिछले मैच में मुंबई के निचले मिडिल ऑर्डर की बैटिंग में जोश की कमी दिखी थी। ऐसे में हार्दिक के आने से टीम की यह टेंशन दूर हो सकती है। मिडियम पेसर के रूप में हार्दिक हाल ही में अच्छी लय में दिखे हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ वह अच्छी जोड़ी बना सकते हैं।
𝕊ℍ𝕆𝕎𝕋𝕀𝕄𝔼 🔜 in Amdavad ⚔🍿 #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #GTvMI pic.twitter.com/FeioOiLu1a
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 29, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में बजा RCB का ‘डंका’, टॉप-3 से बाहर हुई CSK
हार्दिक को लेकर क्या बोले जयवर्धने?
हार्दिक को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने उम्मीद जताई है कि अहमदाबाद के दर्शक इस सीजन उनकी वापसी पर उनका मजाक नहीं उड़ाएंगे। बता दें कि पिछले सीजन में हार्दिक को लेकर फैंस तब काफी नाराज हो गए थे, जब उन्होंने सिर्फ दो साल में ही गुजरात की टीम को छोड़कर एक बार फिर से मुंबई का दामन थाम लिया था। मुंबई के रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बनाने की वजह से ही वानखेड़े स्टेडियम में भी पांड्या की फैंस ने जमकर हूटिंग की थी।
ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस शनिवार को छठी बार एक-दूसरे का सामना करेंगे। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां गुजरात का पलड़ा भारी है। गुजरात की टीम अब तक खेले गए पांच में से तीन मैच अपने नाम करने में सफल रही है, जबकि मुंबई के हिस्से में दो जीत आई हैं। दोनों टीमें पिछले साल एक-बार आमने-सामने हुई थीं और तब गुजरात ने मुंबई को मात दी थी।
यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: सीएसके की हार के बाद भड़के हेड कोच फ्लेमिंग, प्रेंस कॉन्फ्रेंस में निकाला गुस्सा