IPL 2025: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की।
जोस बटलर ने दिखाया दम
तेज गर्मी के बावजूद जोस बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। इस पारी में बटलर ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने पहले साई सुदर्शन के साथ 60 रन की साझेदारी की और फिर शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े।
साई सुदर्शन ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के लगाए। बटलर और रदरफोर्ड की 119 रन की साझेदारी गुजरात टाइटंस की आईपीएल में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले सुंदर और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े थे।
राहुल तेवतिया ने भी अंत में तीन गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। भले ही बटलर शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी से वह बहुत खुश नजर आए।
5️⃣0️⃣ reasons to believe, #GT fans 🤞
A fighting half-century from Jos Buttler and a 50* run partnership with Sherfane Rutherford keeps GT on track in the chase!
They need 66 runs in 36 balls.#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans | @josbuttler pic.twitter.com/58GaDTZF2f
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
दिल्ली के साथ पहली बार ऐसा हुआ
आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली कैपिटल्स ने 200 रन बनाए हों और फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
वहीं बल्लेबाजी में जोस बटलर, साई सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार प्रदर्शन किया। गुजरात ने इस जीत के साथ अपने 7 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की और 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई। दिल्ली के भी 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार हैं, लेकिन नेट रन रेट में पीछे होने की वजह से वो दूसरे नंबर पर है।