IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए रविचंद्रन अश्विन की खराब गेंदबाज़ी को लेकर आलोचना की है। श्रीकांत ने कहा कि उन्होंने हमेशा अश्विन का समर्थन किया है लेकिन अब वो चाहते हैं कि अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाए, ताकि वह अपनी जगह की अहमियत समझें और मज़बूत होकर दोबारा टीम में लौटें।
अश्विन का इस सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 6 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। उनका औसत 39.60 और इकॉनमी रेट 9.90 रहा है, जो एक गेंदबाज़ के लिए अच्छा नहीं माना जाता। CSK के बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है, जिसकी वजह से टीम तीन हफ्तों में सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है और अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब शो पर उठाए सवाल
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब शो में कहा,”क्या आप जानते हैं, सीजन की शुरुआत में मैंने क्या सोचा था? मुझे लगा था कि CSK के पास जबरदस्त गेंदबाज़ी लाइन अप है। मैंने सोचा था कि तीन शानदार स्पिनर्स, पथिराना और खलील अहमद के साथ CSK चेन्नई में आने वाली टीमों को मुश्किल में डाल देगी। हम सबको लगा था कि CSK अपने होम ग्राउंड पर 180 के आसपास रन बनाकर मैच जीतने के लिए अपनी गेंदबाज़ी पर भरोसा करेगी, लेकिन ये प्लान पूरी तरह से फेल हो गया। कहां गड़बड़ हो गई? अश्विन बहुत ही खराब गेंदबाज़ी कर रहे हैं। बेहद, बेहद खराब। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के प्रदर्शन के बाद अश्विन अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में होंगे। अगर मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा – उन्हें बाहर कर दो।”
Your bucket list = Our mission! 🫂💛
Here’s the story of Kirtik who dreamt of meeting R Ashwin at Chandigarh! ✨
Got a heartfelt wish? Tell us on our website https://t.co/j9eIYYwWfM and we will make it come true! #WithYelloveFromCSK pic.twitter.com/L1TonHKrnJ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 13, 2025
‘कर देना चाहिए टीम से बाहर’
श्रीकांत ने कहा, “जडेजा भी इस वक्त अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं और अश्विन तो बहुत ही खराब गेंदबाज़ी कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि अश्विन को टीम से बाहर कर दिया जाए। लेकिन मुझे नहीं लगता कि CSK ऐसा कोई फैसला लेगी।”
उन्होंने आगे कहा,”CSK का अगला मुकाबला LSG से है, और उनके पास कई बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। अब देखना होगा कि क्या CSK कोई बड़ा और साहसी फैसला लेती है और अश्विन को बाहर बैठाती है। मैंने हमेशा अश्विन का साथ दिया है, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि वो कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहें। तभी उन्हें अपनी जगह की अहमियत समझ में आएगी और तभी वो और मजबूत होकर वापस आ पाएंगे।”