IPL 2025: IPL 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा। मुंबई ने 20 ओवर में 205 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन ही बना सकी और हार गई। इस तरह दिल्ली की लगातार 5 जीत के बाद उन्हें पहली बार हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मुंबई को इस सीजन में दूसरी जीत मिली। इस मैच में हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया है.
हार के बाद अक्षर पटेल ने कही ये बात
हार के बाद अक्षर पटेल ने कहा, “[खेल कहां गया?] मुंबई के लिए (हंसते हुए)। हमें लग रहा था कि हम जीत गए थे। लेकिन बीच के बल्लेबाजों के खराब शॉट्स और जल्दी आउट होने के कारण हम कमजोर पड़े। हम एक ओवर पहले 12 रन से हार गए, लेकिन फिर भी जीत सकते थे। ऐसा नहीं हो सकता कि हमेशा निचले क्रम के बल्लेबाज ही आपको बचाएं। कभी-कभी गलत शॉट खेलना होता है, इसलिए इस बारे में ज्यादा सोचने का कोई फायदा नहीं है।”
Twist in the tale? 😮#MI are right back in it with quick wickets as KL Rahul also departs ☝#DC need 42 from 4 overs. Who will win? 🤔
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/sp4ar866UD#TATAIPL | #DCvMI | @mipaltan pic.twitter.com/VOmKayPi32
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि 205 रन का लक्ष्य अच्छा था क्योंकि पिच भी अच्छी थी और ओस भी आ रही थी। शायद अगर हमने बेहतर कैच पकड़े होते, तो हम उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते थे। मुझे अपने तीनों स्पिनरों पर विश्वास है, और तीनों पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जब भी मुझे विकेट की जरूरत होती है, मैं उनके पास जा सकता हूँ। मुझे लगता है कि आज कई सकारात्मक बातें हुईं, अब हमें बस इस मैच को भूल जाना चाहिए।”