IPL 2024 SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में क्वालीफायर-2 का मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हाल ही में आरसीबी को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है। जबकि हैदराबाद की टीम केकेआर से क्वालीफायर-1 हारकर यहां पहुंची है। उसे फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिला है। अब इस मुकाबले में राजस्थान या हैदराबाद, जिस टीम की भी जीत होगी, वह फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी। चेन्नई में होने वाले क्वालीफायर-2 के मुकाबले में 3 नियम लागू होंगे। आइए जानते हैं कि वो नियम क्या हैं।
मिलेगा 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम
दरअसल, क्वालीफायर-2 में यदि मैच में किसी भी परिस्थिति में देरी होती है तो 60 मिनट तक एक्स्ट्रा टाइम लागू हो जाएगा। यानी मैच को एक घंटा एक्स्ट्रा देकर पूरा कराने की कोशिश की जाएगी। क्वालीफायर जैसे प्लेऑफ मैचों में ये समय 120 मिनट तक दिया जाता है। यानी मैच को हर हाल में पूरा कराने के लिए 2 घंटे एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। ऐसी संभावना बारिश या किसी अन्य परिस्थिति में हो सकती है। शुरू में मैच के लिए 60 मिनट फिर 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जा सकता है।
टाइम आउट के समय का किया जा सकेगा इस्तेमाल
अब यदि इस समय में भी मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो 'टाइम आउट' के लिए दिए जाने वाले समय का उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही अगर जरूरत हुई तो इनिंग चेंज के समय को कम किया जा सकता है। टाइम आउट का समय ढाई मिनट का होता है। हर टीम को दो टाइम आउट देने का प्रावधान है। इस तरह पांच मिनट अतिरिक्त समय भी मिल सकता है। अगर दोनों टीमों के बीच टाई होता है तो सुपर ओवर से फैसला निकाला जाएगा। सुपर ओवर के लिए 10 मिनट का चेंजओवर टाइम नहीं दिया जाएगा।
5-5 ओवर का मैच नहीं तो पॉइंट्स टेबल की विजेता बनेगी विनर