IPL 2024 SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चमत्कारिक प्रदर्शन किया है। टीम ने क्वालीफायर-2 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त देकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली। खास बात यह है कि सनराइजर्स की टीम पिछले सीजन 10वें स्थान पर रही थी। इस बार टीम ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए न केवल टॉप-2 में जगह बनाई, बल्कि वह अब फाइनल में भी पहुंच चुकी है। सनराइजर्स के इस चौंकाने वाले प्रदर्शन ने क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया है। टीम के खिलाड़ियों ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया ही, साथ ही पर्दे के पीछे भी एक बेहतरीन रणनीति काम कर रही थी, जिससे SRH ने सफलता का मुकाम हासिल किया। आइए जानते हैं कि वो 3 लोग कौन हैं...
कोच डेनियल विटोरी
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल अगस्त में अपना मुख्य कोच बदल दिया था। इससे पहले ब्रायन लारा टीम के कोच थे। डेनियल विटोरी ने पद संभालते ही खिलाड़ियों को परखना शुरू किया। उन्होंने इस बार आईपीएल में एग्रेसिव सोच और निडर बल्लेबाजी करने की सलाह दी। विटोरी ने प्लेयर्स को खुद को चुनौती देने और बड़े स्कोर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा प्रतिभाओं अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और नीतीश कुमार रेड्डी पर भरोसा जताया। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन किया। जब दूसरी टीमों के कप्तान और कोच इम्पैक्ट प्लेयर रूल की आलोचना कर रहे थे, विटोरी ने इसका समर्थन किया। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को बड़े मंच यानी ऑस्ट्रेलिया के जैसी कप्तानी के लिए भी तैयार किया।
कप्तान पैट कमिंस
सनराइजर्स ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ा बदलाव किया। मैनेजमेंट ने पैट कमिंस को नया कप्तान बनाया। फ्रेंचाइजी ने एडेन मार्करम को कप्तानी से हटा दिया। पैट कमिंस अपने रोल में बेहद असरदार नजर आए। उन्होंने खुद भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कमिंस ने बल्लेबाजी में अब तक 15 मैचों में 22.40 के औसत और 147 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 17 विकेट झटके हैं। उन्होंने कप्तानी में कई प्रयोग किए, जिनकी खूब आलोचना हुई। टीम को क्वालीफायर-1 में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा। कमिंस डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने सनराइजर्स को फाइनल का टिकट दिलाया।