IPL 2024 Shubman Gill Fined:आईपीएल 2024 से पहले ही गुजरात टाइटंस टीम मुश्किलों से घिरी हुई है। अब पहले मैच में जीत के बाद थोड़ा उत्साह वापस लौटा था कि चेन्नई के खिलाफ टीम को बुरी तरह हाल झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं मैच के बाद टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल को भी सजा सुना दी गई। गिल को आईपीएल काउंसिल ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी पाया और उनके ऊपर जुर्माना लगा। इससे गिल के ऊपर डबल प्रेशर बढ़ गया होगा। पहले हार और अब उनकी यह सजा टीम की दिक्कतें बढ़ा सकती है।
शुभमन गिल को क्यों मिली सजा?
आपको बता दें कि शुभमन गिल को यह सजा स्लो ओवर रेट के लिए मिली है। उनके ऊपर मैच फीस से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। यह मौजूदा आईपीएल का पहला ऐसा मामला है और स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जाने वाले शुभमन पहले कप्तान हैं। यह सजा उन्हें मंगलवार को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करवाने पर मिली है।
आईपीएल ने इसको लेकर अपने बयान में कहा,'गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना आईपीएल 2024 के 7वें मैच के दौरान चेपॉक में खेले गए मुकाबले को लेकर लगा है। यह टीम की पहली इस मामले में सजा है तो आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत गिल के ऊपर 12 लाख की पेनल्टी लगी है।'