IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार शाम को गुवाहाटी में बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उसके पास टॉप-2 में आने का मौका है। नंबर-1 पर काबिज केकेआर के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी क्योंकि उसका मैच विनर खिलाड़ी फिल साल्ट अपने देश लौट चुका है।
फिल साल्ट ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के क्रिकेटर ने केकेआर के लिए अब तक कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने 12 मैचों में 39.55 के औसत और 182.01 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे। फिल साल्ट जैसे खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट कौन होगा, इसे लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है। अब केकेआर ने खुद इस बात का हिंट दिया है।
रहमानुल्लाह गुरबाज का वीडियो किया शेयर
केकेआर के एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज नजर आ रहे हैं। केकेआर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- 'कुर्सी की पेटी बांध लो, पठान लौट आया है।' इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस का कहना है कि गुरबाज फिल साल्ट का रिप्लेसमेंट होंगे। गुरबाज इस वीडियो में नेट्स प्रैक्टि्स करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कई शानदार शॉट लगाए। फैंस का कहना है कि गुरबाज ही फिल साल्ट का रिप्लेसमेंट होना चाहिए।
विस्फोटक बल्लेबाज हैं रहमानुल्लाह गुरबाज
आपको बता दें कि रहमानुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी-20 के 166 मैचों में 3985 रन जड़े हैं। जिसमें 2 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा का है। गुरबाज अपनी मां की बीमारी के कारण आईपीएल से ब्रेक लेकर घर लौट गए थे। उनके जल्द आने की उम्मीद थी और अब उन्होंने केकेआर की टीम जॉइन कर ली है। गुरबाज का स्थान प्लेइंग इलेवन में पक्का माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: धोनी को लेकर CSK ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, क्या माही की हो गई विदाई?