Virat Kohli Six RCB vs CSK:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में महामुकाबला शुरू हो चुका है। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बिगड़ते मौसम के बीच रनों की बारिश भी शुरू कर दी। कोहली ने पहले ओवर में शुरुआत तो धीमी की, लेकिन दूसरे ओवर से उन्होंने गियर बदला और ताबड़तोड़ चौके- छक्के जड़ दिए। कोहली ने इस दौरान एक ऐसा छक्का ठोका, जिसे देख विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी भी हैरान रह गए।
स्टेडियम की छत पर लगा नो लुक सिक्स
विराट ने ये नो लुक सिक्स तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा। तुषार देशपांडे ओवर द विकेट गेंद डालने आए तो पहले से तैयार विराट ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्ला घुमाया और शॉर्ट लेंथ डिलिवरी पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर की ओर ऐसा करारा छक्का जड़ा कि बॉल स्टेडियम की छत पर जा लगी। ये गगनचुंबी छक्का छत पर जाकर नीचे गिरा, जिसकी लंबाई 98 मीटर रही। कोहली का ये नो लुक सिक्स देख कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मुंह खुला का खुला रह गया। वहीं एमएस धोनी भी गेंद को देखते ही रह गए। कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी फैंस के साथ झूम उठीं।
हालांकि इसके बाद असली बारिश शुरू हो गई। जिससे फैंस का मजा किरकिरा होता नजर आया। बारिश आने तक विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर 3 ओवर में 31 रन ठोक दिए हैं। जिसमें विराट कोहली के 9 गेंदों में 19 रन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के 9 गेंदों में 12 रन शामिल हैं। विराट ने एक चौका- 2 छक्के ठोके हैं। जबकि फाफ ने एक चौका-एक छक्का जड़ा है।