RR vs LSG Dream 11 Prediction:आईपीएल 2024 में रविवार 24 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। जहां एक तरफ एक्शन में होंगे जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और दूसरी तरफ केएल राहुल, निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी। इसके अलावा अगर आप ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको दोनों टीमों के उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम में लेकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
बल्लेबाज
बल्लेबाज के रूप में आप यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, काइल मेयर्स जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। इन बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल काफी शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 2 डबल सेंचुरी के साथ जायसवाल ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं केएल राहुल का फॉर्म काफी शानदार है।
गेंदबाज
गेंदबाज के रूप में नवीन उल हक, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई पर आप दांव खेल सकते हैं। ये भी गेंदबाज कमाल की फॉर्म में हैं और टी20 में इनके आंकड़े भी काफी शानदार है।
ऑलराउंडर और विकेटकीपर
ऑलराउंडर के रूप में मार्कस स्टोइनिश और जेसन होल्डर को टीम में शामिल कर सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी आपको अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में आप संजू सैमसन और निकोलस पूरन को शामिल कर सकते हैं।