Ruturaj Gaikwad Toss: चेन्नई सुपर किंग्स को गुरुवार को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में सीएसके को पंजाब किंग्स ने शिकस्त दी। इस मैच में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर टॉस हार गए। गायकवाड़ लगातार टॉस हार रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में से सिर्फ एक मैच में ही टॉस जीता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वे टॉस हार गए। अब लगातार हार रहे टॉस पर रुतुराज गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया है।
''प्रैक्टिस में जीत रहा हूं, लेकिन मैच में नहीं''
गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा- मैंने टॉस के लिए बहुत प्रैक्टिस की है। मैं प्रैक्टिस में जीत रहा हूं, लेकिन मैच में नहीं जीत पा रहा हूं। रुतुराज की बेबसी का आलम ये था कि उन्होंने बाद में कहा- क्या करें? मैं टॉस के समय वास्तव में दबाव में हूं। उतना खेल में नहीं हूं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: CSK को मिली करारी हार, ये हैं 5 गुनहगार