IPL 2024 Mumbai Indians Gujarat Titans Squad Update:आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच शुक्रवार को आरसीबी और सीएसके के बीच होगा। वहीं जब टूर्नामेंट शुरू होने में 48 घंटे से भी कम का समय बचा है। उसी बीच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमों ने अपना स्क्वाड बदल दिया है। आपको बता दें कि 24 मार्च को मुंबई और गुजरात एक दूसरे से भिड़कर ही सीजन का आगाज करेंगी। अब दोनों टीमों ने अपने-अपने चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
मुंबई और गुजरात के बदले स्क्वाड
बुधवार रात आईपीएल के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मिली जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस ने चोटिल दिलशान मधुशंका के स्थान पर लेफ्ट आर्म पेसर क्वेना मफाका को टीम में शामिल कर लिया है। मफाका ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और वह लीडिंग विकेटटेकर बने थे।
उधर गुजरात ने संदीप वॉरियर को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है। वॉरिय भी अपने 50 लाख के बेस प्राइज पर ही गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ेंगे। गुजरात की टीम को मोहम्मद शमी के रूप में बड़ा झटका लगा है। वहीं नए कप्तान शुभमन गिल के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित होगी।