Mohammad Kaif RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। जबकि सीएसके की टीम का सफर खत्म हो गया। सीएसके ने इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय लिया था। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, लेकिन गेंदबाजों ने काफी मार खाई। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218 रन ठोक डाले। जिसके जवाब में सीएसके 200 रन का जरूरी आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। सीएसके 191 रन ही बना सकी। सीएसके की इस हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसा ही सवाल दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उठाया है।
पहले गेंदबाजी करने के निर्णय पर उठाए सवाल
मोहम्मद कैफ ने सीएसके समेत तीन टीमों को उनके टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर खुला चैलेंज दिया। कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा- मैं दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स को खुला चैलेंज देता हूं। डिबेट कर लें, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, उसे मैं आंकड़ों के साथ गलत साबित कर दूंगा।
चेज करने में कोई फायदा नहीं
कैफ ने आगे कहा- अभी चेजिंग में कोई एडवांटेज नहीं है। ओस नहीं पड़ रही, बॉल गीली नहीं होती। इसलिए चीजों का अतिरिक्त एडवांटेज नहीं है। उल्टा एक्स्ट्रा प्रैशर आ जाता है। कैफ ने मैच की परिस्थितियों को समझाते हुए कहा- पहले मैच 8 बजे से शुरू होता था। जहां चेज थोड़ा आसान होता था, लेकिन अब मैच 7.30 के बाद शुरू होता है, जिससे 3 घंटे तक पिच सेम रहती है। अंपायर बॉल चेंज नहीं करते और मैदान में ड्यू को कंट्रोल किया जाता है। ऐसे में इस फैक्टर का कोई अलग से फायदा नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: Phil Salt का कौन होगा रिप्लेसमेंट? KKR ने दिया हिंट- ‘कुर्सी की पेटी बांध लो’