IPL 2024 Rohit Sharma Reaction Hardik Pandya Captaincy : आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई ने अपनी इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है। इस सीजन की पहली जीत का जश्न टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से लेकर हर एक खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के फैंस ने भी मनाया।
इस जीत के बाद रोहित शर्मा का हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर पहला रिएक्शन सामने आया है। मैच के बाद रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में टीम के सभी खिलाड़ियों में जोश भरा। जिसका वीडियो अप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम में रिएक्शन
आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया था। इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी काफी शानदार रही थी। वहीं मैच में रोहित शर्मा ने टीम को शानदार तेज शुरुआत दिलाई थी। लेकिन रोहित अपने अर्धशतक से चूक गए थे पर उनकी इस शानदार पारी के लिए कोच मार्क बाउचर द्वारा रोहित को पुरस्कार दिया गया। वहीं टीम की पहली जीत से रोहित भी बेहद खुश नजर आए।
जिसके बाद रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। रोहित ने कहा कि इस मैच में हमारा प्रदर्शन ऐसा था जिसका हम पहले मैच से प्रयास कर रहे थे। अगर सभी बल्लेबाज अपना बेस्ट दें तो व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता है। यह कुछ ऐसा है जो बल्लेबाजी कोच (पोलार्ड), मार्क (बाउचर) और कप्तान (हार्दिक) चाहते हैं।