IPL 2024 LSG: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है। टीम ने अपने चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया था। अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन में चार मुकाबले खेले हैं। जिसमें से केएल राहुल की टीम ने 3 मैच जीते हैं। अब लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आई गई है। इसी बीच लखनऊ की मुश्किलें थोड़ी बढ़ने लगी है। टीम स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसके चलते ये खिलाड़ी गुजरात के खिलाफ पूरा मैच भी नहीं खेल पाया था।
केएल राहुल की बढ़ी टेंशन
आईपीएल 2024 में 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से एलएसजी की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। लेकिन इस मैच में टीम के सबसे सफल गेंदबाज मयंक यादव ने महज एक ही ओवर किया था।
इस दौरान उनकी गेंद में पिछले मैचों की तरह वो स्पीड भी देखने को नहीं मिली थी। अपने पहले ही ओवर में मयंक थोड़े महंगे भी साबित हुए थे। इसके बाद मयंक ने मैच में कोई भी ओवर नहीं डाला, क्योंकि उनको मैच के दौरान थोड़ा तकलीफ में देखा गया। इतना ही नहीं मैच के बीच में ही फिर मयंक यादव को मैदान से बाहर जाना पड़ा था।