IPL 2024 KKR Vs SRH:आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। इस श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में इस बार केकेआर को 10 साल बाद चैंपियन बनाना चाहेंगे। आईपीएल 2024 से पहले अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। दरअसल वनडे विश्व कप के बाद अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने कुछ रणजी मैच नहीं खेले थे। जिसको लेकर अब अय्यर ने बात की है।
अय्यर ने किसकी तरफ किया इशारा?
मीडिया से बातचीत करते हुए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मैं अपनी पीठ की चोट को लेकर काफी संघर्ष कर रहा था। जब मेरी इसको लेकर चिंता बढ़ने लगी तो किसी ने इस पर सहमती नहीं जताई। जैसे-जैसे आईपीएल करीब आ रहा था मैं सिर्फ ये सोच रहा था कि मुझे सिर्फ अच्छा प्रदर्श करना है। एक बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट से वाइट बॉल क्रिकेट में बदलाव काफी मुश्किल होता है। अय्यर ने माना है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी संघर्ष किया था।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विराट कोहली छोड़ सकते हैं वार्मअप मैच, कब भरेंगे USA के लिए उड़ान