Mumbai Indians vs Kolkata Knight: IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही है। वह अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ केकेआर ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉजस्थान रॉयल्स को हराया था। इसी वजह से उसके हौसले बुलंद हैं। मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई और KKR की प्लेइंग XI में हुए बदलाव
मुंबई के लिए अश्विनी कुमार ने डेब्यू किया है। वहीं, KKR की भी प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। मोईन अली की जगह सुनील नरेन को शामिल किया गया है। पिछले मैच में चोट की वजह से नरेन नहीं खेल पाए थे।
🚨 Toss 🚨@mipaltan elected to field against @KKRiders
Updates▶️ https://t.co/iEwchzEpDk#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/VqHjlTKB7o
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती ।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट विकल्प इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट ऑप्शन: एनरिक नॉर्टजे, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसौदिया ।
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट ऑप्शन रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्खिया, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, सुनील नरेन, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, विल जैक, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ले, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।