TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

भारतीय परुष खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कैसे दी महिला टीम को बधाई? जानें सूर्या से लेकर शमी ने क्या कहा

 India W vs South Africa W Final: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम को वनडे विश्व कप 2025 फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया. इसके बाद टीम इंडिया के लिए दुनिया भर से बधाइयां आ रही हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी महिला टीम को बधाई दी है. इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव से लेकर केएल राहुल तक का नाम शामिल है.

India W vs South Africa W Final: भारतीय महिला टीम ने विश्व कप 2025 फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त दी और पहला खिताब अपने नाम कर लिया. भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पुरुष टीम के भी कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को बधाई दी. इनमें भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल से लेकर टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी नाम शामिल हुआ.

ऐतिहासिक पल- सूर्या

भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. हमारी महिला खिलाड़ियों ने दुनिया को दिखा दिया है कि जुनून, दृढ़ता और विश्वास से क्या हासिल किया जा सकता है. बधाई."

---विज्ञापन---

अविश्वसनीय धैर्य और विश्वास- गिल

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने महिला वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि अविश्वसनीय धैर्य और विश्वास आपने देश को गौरवान्वित किया है. पुरुष टीम के सितारों ने भारत महिला टीम को आईसीसी विश्व कप में पहली जीत पर बधाई दी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- कौन हैं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले अमोल मजूमदार? बनाए 11 हजार रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

आप पर गर्व- राहुल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने महिला टीम के चैंपियन बनने पर सोशल मीडिया पर लिखा कि चैंपियंस!! टीम इंडिया पर बहुत गर्व है. आप हर गौरव के हकदार हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी महिला टीम की फोटो साझा करते हुए चैंपियन लिखा.

ये भी पढ़ें:- Harmanpreet Kaur Net Worth: लग्जरी कार-आलीशान बंगला… इतने करोड़ की मालकिन हैं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत

रियल चैंपियन- शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इतिहास रच दिया गया. हमारी महिलाओं ने सपनों को हकीकत में बदल दिया है - भारत के लिए विश्व कप जीत लिया! आपने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं जीती, आपने एक अरब दिल जीते. हर भारतीय को आप पर गर्व है - रियल चैंपियन!.

विराट ने भी दी थी बधाई

इसके अलावा विराट कोहली ने भी टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद तुरंत बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था कि लड़कियों ने इतिहास रच दिया है और एक भारतीय होने के नाते, इतने सालों की मेहनत को आखिरकार साकार होते देखकर मुझे बेहद गर्व हो रहा है. वे सभी प्रशंसा की पात्र और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हरमन और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही, पूरी टीम और प्रबंधन को भी पर्दे के पीछे के काम के लिए बधाई. शाबाश भारत. इस पल का पूरा आनंद उठाओ. यह हमारे देश में लड़कियों की पीढ़ियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. जय हिंद.भारतीय क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. हमारी महिला खिलाड़ियों ने दुनिया को दिखा दिया है कि जुनून, दृढ़ता और विश्वास से क्या हासिल किया जा सकता है. बधाई."


Topics:

---विज्ञापन---