TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

भारतीय क्रिकेटर का मैच के बाद हुआ निधन, पूर्व खिलाड़ी ने दोस्त को खोने के बाद जताया शोक

Indian Cricketer Dies After Match: कर्नाटक के एक खिलाड़ी बेंगलुरु में टूर्नामेंट के दौरान एक मैच के बाद दम तोड़ दिया। इस खिलाड़ी के निधन पर प्रदेश के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर ने शोक जताया।

Indian Cricketer Hoysala K Dies in Bengaluru
Indian Cricketer Dies After Match: भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड में पिछले कुछ दिनों से मैच के दौरान या मैच के बाद कई खिलाड़ियों की मौत की घटना सामने आई है। हाल ही में कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के एक क्रिकेटर सुहैब यासीन का निधन हो गया था। अब कर्नाटक के एक क्रिकेटर का टूर्नामेंट के दौरान निधन हो गया है। उस खिलाड़ी का नाम है होएसाला के (Hoysala K)। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के इस क्रिकेटर का निधन तमिलनाडु के खिलाफ मैच के बाद हुआ है। वह बेंगलुरु में आयोजित हो रहे एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक

35 वर्षीय क्रिकेटर होएसाला के निधन पर कर्नाटक के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर दिनेश गुंडु राव ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया। उन्होंने लिखा,'कर्नाटक के एमर्जिंग क्रिकेटर के निधन के बारे में सुनकर बुरा लगा। तेज गेंदबाज होएसाला के का एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान निधन हुआ। उनके दोस्तों और परिवार के लिए मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। यह मामला कार्डियक अरेस्ट का है।' तमिलनाडु के खिलाफ इस मैच में भी उन्होंने 1 विकेट लिया था और 13 रन बनाए थे।

दोस्त अभिमन्यू मिथुन भी हुए दुखी

भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर अभिमन्यू मिथुन ने उनके निधन पर दुख भरा संदेश पोस्ट किया। उन्होंने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,'मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कुछ लिख रहा हूंगा। आज हमने एक शानदार इंसान को खो दिया है। वह एक टैलेंटेड क्रिकेटर, अच्छा केयर करने वाला दोस्त और एक अच्छा बेटा था। बहुत जल्दी चले गए और कभी नहीं भूल पाउंगा। Rest in peace Hoysi!' यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के घर छाया मातम, करीबी के निधन की पत्नी धनश्री ने दी जानकारी

कैसे हुआ क्रिकेटर का निधन?

इस क्रिकेटर की बात करें तो वह बेंगलुरु में तमिलनाडु के खिलाफ मैच के बाद टीम के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसके बाद वह डिनर करने जा ही रहे थे कि उनके सीने में दर्द उठा और वह अचेत हो गए। इसके बाद उन्हें एम्बुलेन्स से बेंगलुरु के Bowring हॉस्पिटल ले जाया गया। मगर तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर्स ने उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया। यह मामला गुरुवार 22 फरवरी का बताया जा रहा है और इसकी जानकारी शुक्रवार 23 फरवरी की शाम को सामने आई। यह भी देखें- Ind Vs Eng: Ranchi Test में पहले दिन के हीरो Akash Deep Singh ने बताया जीत का प्लान, PC में हुआ ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---