India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर टेस्ट मैच पर भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है। मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तोड़ कर रख दिया। अश्विन से लेकर बुमराह और जडेजा तक ने पांचवें दिन खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। खासकर रवींद्र जडेजा ने पांचवें दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। जडेजा के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज घुटने टेकते हुए दिखाई दिए।
जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी
चौथे दिन रवींद्र जडेजा को पहली पारी में महज एक विकेट मिला था। लेकिन दूसरी पारी में जडेजा काफी अलग रंग में दिखाई दिए। बैक-टू-बैक जडेजा ने बांग्लादेश टीम को बड़े झटके दिए। दूसरी पारी में जडेजा 3 विकेट महज 14 गेंद डालकर ही हासिल कर लिए थे। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी जडेजा की गेंद को समझ नहीं पाए थे। जडेजा की गेंद पर शांतो के स्टंप उखड़ गए थे।
3 WICKETS IN JUST 14 BALLS 🫡
– Sir Jadeja, You beauty, GOAT all-rounder in Tests. pic.twitter.com/rR2Z9Z3Atb
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा, रिकॉर्ड बल्लेबाजी के बीच टीम इंडिया ने कर दिया बड़ा धमाका
Ravindra Jadeja picks up his second wicket as Litton Das is caught behind for 1 run.
Live – https://t.co/JBVX2gyyPf……… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/C4HFqtI3ez
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
कानपुर टेस्ट में जडेजा बना चुके हैं रिकॉर्ड
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन एकमात्र विकेट चटकाकर रवींद्र जडेजा ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट और 3 हजार बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, इसके अलावा इस मामले एशिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 8 रन भी बनाए थे। इससे पहले चेन्नई टेस्ट में जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था।
Ravindra Jadeja – one of the greatest in Tests. pic.twitter.com/c2jFfMFHEV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
दूसरी पारी में जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेला। जडेजा ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलते बांग्लादेश की दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई। अब भारत के सामने जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य है। जडेजा के अलावा बुमराह और अश्विन ने भी 3-3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB की सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी हलचल, KL Rahul की हो सकती है वापसी