IND W vs SA W Team India: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीकाको शिकस्त दी है। केवल शिकस्त नहीं, बुरी तरह रौंद डाला। दरअसल, भारत की महिला टीम ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 55 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 84 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। भारतीय टीम की इस शानदार जीत में 5 खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा।
पूजा वस्त्राकर
टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा दिखाया। पूजा ने 3.1 ओवर में महज 13 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। पूजा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम बेबस नजर आई।
राधा यादव
पूजा के साथ ही राधा यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई। उन्होंने 3 ओवर में महज 6 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एक मेडन ओवर फेंका।
अरुंधति रेड्डी
भारतीय गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने भी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। अरुंधति ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में महज 14 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
स्मृति मंधाना
भारतीय टीम ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। ओपनिंग करने उतरीं स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने नाबाद फिफ्टी ठोकी। मंधाना ने 40 ओवर में 8 चौके-2 छक्के ठोक 135.00 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 54 रन जड़े।
शेफाली वर्मा
मंधाना के साथ दूसरे छोर पर शेफाली वर्मा टिकी रहीं। उन्होंने 25 गेंदों में 3 चौके ठोक नाबाद 27 रन जड़कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।