IND vs SL Cricket Series: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच 30 जुलाई यानी की कल सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करके क्लीन स्विप करना चाहेगी, जबकि श्रीलंका की टीम इस मैच में अपनी लाज बचाने के लिए उतरेगी। भारत ने बारिश से बाधित दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने विकेट लेने के बाद ऐसा रिएक्शन दिया, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।
कैसा रहा हार्दिक का प्रदर्शन
मैच में भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 23 रन देकर श्रीलंका के 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
ये दोनों विकेट भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे कुसल परेरा और कामिनू मेंडिस के थे। कुसल परेरा 34 गेंद पर 53 रन बनाकर श्रीलंका को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे, जबकि कामिनू मेंडिस 23 गेदों पर 26 रन की पारी खेलकर मैदान पर सेट हो चुके थे। हार्दिक पांड्या ने इन दोनों ही बल्लेबाजों का विकेट लेकर श्रीलंका को बड़े स्कोर की ओर जाने से पीछे धकेल दिया। हार्दिक पांड्या की इस गेंदबाजी की वजह से ही श्रीलंका की टीम अंतिम 4 ओवर में महज 22 रन ही बना सकी।