IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बुरी तरह से निराश किया है। टीम इंडिया के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पर गए। वहीं, टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 20 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ने शानदार गेंदबाजी की। हेनरी ने 5 तो विलियम ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
घरेलू सरजमीं पर बनाया सबसे कम स्कोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की पारी सिर्फ 46 रन पर ही सिमट गई। यह टीम इंडिया का अपनी घरेलू सरजमीं पर सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 75 रनों पर ढेर हुई थी। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे छोटा है। टीम इंडिया ने अपना सबसे छोटा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है। 2020 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाई।
Tomorrow IND vs NZ at Bengaluru
When Last time, Both Teams Faced each other at this Venue, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 Scored (103, 51*) & Won M.O.M Award!#INDvNZ pic.twitter.com/Kivet2uUBk
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 15, 2024
टीम इंडिया के बल्लेबाज हुए ढेर
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर खोया था। रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान भी बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम इंडिया ने 10 रन के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट खो दिए थे।
It’s not been great for the two Indian stars in the last five Test innings 🇮🇳🏏#ViratKohli #RohitSharma #INDvNZ #India #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/xRPYbLCK8b
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 17, 2024
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश, लेकिन इस दौरान यशस्वी 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद को भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जडेजा, अश्विन और राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए। कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा विलियम ने 4 विकेट लिए।