---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ Final: दुबई में बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। दुबई के मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच बराबरी की लड़ाई देखने को मिली है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 6, 2025 15:59
IND vs NZ

IND vs NZ Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ पक्की हो चुकी है। 9 मार्च को दुबई के मैदान पर रोहित की सेना खिताब को तीसरी बार अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया का प्रदर्शन टूर्नामेंट में जोरदार रहा है। बल्ले से किंग कोहली ने जमकर धमाल मचाया है, तो श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एक बार फिर आईसीसी टू्र्नामेंट में उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। वहीं, स्पिनर्स ने भी अपनी घूमती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम किया है। दूसरी ओर, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदकर न्यूजीलैंड के हौसले भी पूरी तरह से बुलंद हैं।

कैसी खेलती है दुबई की पिच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई के मैदान पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ा है। हालांकि, पिच पर आंखें जमाने के बाद बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। पिच से तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिली है। वहीं, स्पिनर्स भी अपनी घूमती गेंदों से जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा रहा है दुबई की पिच धीमी होती जा रही है। यानी फाइनल मुकाबले में भी बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा इसकी उम्मीद काफी कम है। अच्छी बात यह है कि दुबई में बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

दुबई क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक कुल 62 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 23 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 37 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी फाइनल मुकाबले में भी टॉस जीतने के बाद चेज करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। पहली पारी में औसतन स्कोर 220 का रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 194 का है। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में इस ग्राउंड पर कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को तीन में जीत रनों का पीछा करते हुए मिली है, जबकि एक मुकाबले में रोहित की पलटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान मारा है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 06, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें