India vs New Zealand: पाकिस्तान और दुबई की धरती पर खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया जोरदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं। टीम के सामने अब दुबई में न्यूजीलैंड की चुनौती है, जो उसकी तरह ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। इस मैच में संभव है कि टीम को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सेवाए ना मिलें। बताया जा रहा है कि वो चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है।
शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ट्रीटमेंट दिया गया था और वह अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं फेंक सके थे। शमी ने शुक्रवार को साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस के दौरान सिर्फ सात या आठ गेंदें ही फेंकीं। बड़ी बात यह है कि उन्होंने इस दौरान फुल इंटेंसिटी के साथ गेंदबाजी भी नहीं की। पता चला है कि शमी को घुटने में समस्या है और इसकी वजह से ही वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान बाहर चले गए थे।
🚨 TEAM INDIA PLAYING XI UPDATE vs NZ! 🚨
If Mohammed Shami is ruled out due to injury, Arshdeep Singh is likely to step in! 🇮🇳🔥 (TOI) pic.twitter.com/2KiN1fNSTL
---विज्ञापन---— Rio (@CricRio6) February 27, 2025
यह भी पढ़ें: CT 2025: टीम इंडिया के पास 2023 का बदला चुकाने का मौका! समीकरण ने सभी को किया हैरान
पाकिस्तान के खिलाफ बेअसर रहे शमी
घुटने के अलावा ऐसा लग रहा था कि शमी को पिंडली में भी कुछ समस्या थी। हालांकि उन्होंने बाद में वापसी की और पांच और ओवर फेंके, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब नहीं दिखे। वे मैच में एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज थे जो पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले सके, साथ ही थोड़े महंगे भी रहे।
अर्शदीप को मिल सकता है मौका
पीटीआई के अनुसार, अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी की जगह मौका मिल सकता है। यही वजह है कि उन्होंने आईसीसी अकादमी के नेट्स में कड़ी मेहनत की। उन्होंने बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल की देखरेख में 13 ओवर फेंके। इस मैच में शमी को रेस्ट देना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैच ना खेलने से शमी को रेस्ट मिल जाएगा। बता दें कि इस मैच के नतीजे से किसी भी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में हो सकता है 1 बदलाव, किसकी होगी छुट्टी?