---विज्ञापन---

IND Vs ENG: कोहली का बड़ा कारनामा, ब्रैडमैन, एलन बॉर्डर और विव रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ियों की इस खास लिस्ट का बने हिस्सा

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी बनाई। इस दौरान उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 12, 2025 20:15
Share :

IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने इस मैच में 52 रन की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।

बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय

वह इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर छठे खिलाड़ी बन गए। कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने 87वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आठ शतक और 23 अर्धशतक बनाए हैं।

---विज्ञापन---

 

इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (5,028 रन), एलन बॉर्डर (4,850), स्टीव स्मिथ (4,815), विवियन रिचर्ड्स (4,488) और रिकी पोंटिंग (4,141) के खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 73वां वनडे अर्धशतक बनाया था। उन्होंने 55 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए ये रन काफी ज्यादा जरूरी था क्योंकि टीम इंडिया को आने वाले समय में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।

विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड

कोहली एशिया में सबसे तेज 16,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वो एशिया में 16,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि सिर्फ 340 पारियों में हासिल की और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने इसी उपलब्धि को हासिल करने के लिए 353 पारियां ली थीं। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा (360 पारियां) और महेला जयवर्धने (401 पारियां) को भी पीछे छोड़ दिया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 12, 2025 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें