---विज्ञापन---

IND vs ENG: अहमदाबाद में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस मामले में निकल गए सबसे आगे

India vs England: भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 12, 2025 15:06
Share :
Shubman Gill

India vs England: भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया है, जहां वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 53 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

यह भी पढ़ें: CT 2025: अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की झोली में आएगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब! रोहित-गंभीर ने खेल दिया है बड़ा दांव

गिल को बुधवार को वनडे में 2500 रन पूरे करने के लिए 25 रनों की जरूरत थी और उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन द्वारा भारतीय पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल कर ली। गिल भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं।

पंजाब के इस क्रिकेटर ने 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए और रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में 51 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।

गिल ने कप्तान रोहित को पछाड़ा 

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी मैच में भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरने से पहले गिल आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। गिल के 781 रेटिंग पॉइंट हैं, जबकि रोहित के 773 रेटिंग पॉइंट हैं।

बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका

गिल की तरह बाबर भी बुधवार को वनडे मैच खेल रहे हैं और अगर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज ट्राई-नेशन सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए कम से कम 33 रन बनाने में सफल हो जाता है, तो वह वनडे मैचों में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में इन 4 भारतीयों का जलवा

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 12, 2025 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें