TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs ENG: Concussion विवाद के बाद शिवम दुबे का तगड़ा पलटवार, अकेले कर दी इंग्लिश टीम की बोलती बंद

Shivam Dubey: मुंबई में खेले गए पांचवें मैच में बेशक अभिषेक शर्मा भारत की जीत के हीरो रहे, लेकिन मैच में शिवम दुबे ने भी अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

Shivam Dubey
India vs England: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शान से इंग्लैंड टीम को 150 रनों से धूल चटा दी। इस मैच में अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के दम पर भारत ने 247 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मैच में उनके बाद शिवम दुबे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रनों का योगदान दिया, जहां उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़ डाले। उन्होंने ना सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ-साथ पूरी इंग्लिश टीम को करारा जवाब दिया है। दरअसल पुणे में खेले गए चौथे मैच में उनके हेलमेट में गेंद लगने के बाद टीम ने उनके सब्स्टीट्यूट कन्कशन के तौर पर हर्षित राणा को खिलाया था, जिस पर काफी बवाल मचा था। दुबे ने मुंबई में गेंदबाजी के दौरान अपनी पहली ही गेंद पर खतरनाक दिख रहे फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा और उनकी 55 रनों की पारी खत्म कर दी। यह भी पढे़ं: IND vs ENG: भारत से मिली हार नहीं पचा पा रहे इंग्लिश कप्तान, फिर छेड़ा Concussion विवाद, भारत को कोसा

दुबे ने पहली ही गेंद पर लिया सॉल्ट का विकेट

उन्होंने जैसी ही सॉल्ट का विकेट लिया, वैसे ही डगआउट में बैठी इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों का मुंह बन गया। दुबे ने इस तरह सॉल्ट को आउट करके इस मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में मोड़ दिया। उन्होंने सॉल्ट के अलावा जैकब बैथल का विकेट लिया। इस तरह उन्होंने साबित कर दिया कि वो भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर है।

पुणे में दुबे की जगह खेले थे हर्षित

बता दें कि पुणे में हुए पिछले टी-20 मैच में हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया था, जब जेमी ओवर्टन की गेंद उनके हेलमेट पर लग गई थी और वह कन्कशन की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी जगह आए हर्षित राणा ने मैच में तीन विकेट लिए और मैच के हीरो साबित हुए थे। यह भी पढे़ं: ‘वो मेरी पारी से खुश होंगे…’ तूफानी शतक ठोककर अभिषेक शर्मा ने किस शख्स के लिए कहा ऐसा?  


Topics: